BAREILLY: IVRI में कोरोना सैंपल की जांच क्षमता बढ़ाई जाएगी, रोजाना हो पाएगी इतने सैंपल की जांच 

कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मरीजों की संख्या को बढ़ते देख आईवीआरआई की वीएसएल-3 लैब (VSL-3 Lab) की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। जिससे आईवीआरआई में रोजाना 250 कोरोना सैंपल (corona samples) की जांच हो पाएगी। डीएम नितीश कुमार ने इसके लिए जरूरी उपकरणों का प्रस्ताव प्रशासन के लिए भेजा है। आईवीआरआई की लैब
 | 
BAREILLY: IVRI में कोरोना सैंपल की जांच क्षमता बढ़ाई जाएगी, रोजाना हो पाएगी इतने सैंपल की जांच 

कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मरीजों की संख्या को बढ़ते देख आईवीआरआई की वीएसएल-3 लैब (VSL-3 Lab) की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। जिससे आईवीआरआई में रोजाना 250 कोरोना सैंपल (corona samples) की जांच हो पाएगी। डीएम नितीश कुमार ने इसके लिए जरूरी उपकरणों का प्रस्‍ताव प्रशासन के लिए भेजा है।
BAREILLY: IVRI में कोरोना सैंपल की जांच क्षमता बढ़ाई जाएगी, रोजाना हो पाएगी इतने सैंपल की जांच 
आईवीआरआई की लैब पर कोरोना सैंपल की जांच का लोड बढ़ता रहा है। लैब की क्षमता (Lab capacity) रोजाना सिर्फ 150 सैंपल की जांच की है। लैब पर लोड अधिक होने से सैंपल की जांच देरी से मिल रही हैं। शुक्रवार को डीएम नितीश कुमार ने कैंप ऑफिस (Camp office) में आईवीआरआई के डायरेक्टर और हेल्थ और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में लैब की सैंपल जांच क्षमता बढ़ाने को लेकर विचार किया गया। इसके लिए आईवीआरआई के एक्सपर्ट (IVRI Experts) ने आरएनए की जांच करने वाले उपकरणों को उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि रोजाना 250 सैंपल की जांच हो सके। वहीं डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आईवीआरआई की लैब (IVRI Lab) को कुछ उपकरणों की जरूरत है, इसका प्रस्ताव हम शासन को भेज रहे हैं।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: सावधान! ऐसे भी हो सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा

पहल : प्रदेश में 100 वर्ष से अधिक आयु के वृक्ष किए जाएंगे संरक्षित