BAREILLY: 6 पूल टेस्ट पॉजिटिव आने से जिले में कोरोना का खौफ, यहां से आए थे मजदूर

बरेली में कोरोना (Corona) की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अब आईवीआरआई (IVRI) की लैब से कल रात को 15 पूल में से 14 पूल की रिपोर्ट आ गई। इसमें 6 पूल पॉजिटिव पाए गए हैं। इतनी ज्यादा पूल टेस्ट पॉजिटिव (pool test positive) पाए जाना एक चिंताजनक बात है। इसे देखकर
 | 
BAREILLY: 6 पूल टेस्ट पॉजिटिव आने से जिले में कोरोना का खौफ, यहां से आए थे मजदूर

बरेली में कोरोना (Corona) की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अब आईवीआरआई (IVRI) की लैब से कल रात को 15 पूल में से 14 पूल की रिपोर्ट आ गई। इसमें 6 पूल पॉजिटिव पाए गए हैं। इतनी ज्यादा पूल टेस्ट पॉजिटिव (pool test positive) पाए जाना एक चिंताजनक बात है। इसे देखकर जिले में खौफ का माहौल छा गया है।
BAREILLY: 6 पूल टेस्ट पॉजिटिव आने से जिले में कोरोना का खौफ, यहां से आए थे मजदूर
यह पूल प्रवासी मजदूरों (migrant labours) के हैं जो कि महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब आदि राज्यों से आए हैं। एसीएमओ डा.रंजन गौतम ने बताया पूल में शामिल सभी लोग प्रवासी मजदूर हैं। सब फ्यूचर कॉलेज (Future College) में क्वारंटाइन (Quarantine) किए गए हैं। आज इन सबके अलग-अलग सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।

6 पूल टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव (positive report) आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब यह पता लगाने में लगा हुआ है कि क्वारंटाइन किए गए लोगों में कितने लोग घर चले गए हैं और कितने अभी वहां हैं। स्वास्थ्य विभाग अभी यह जानकारी नहीं जुटा सका है कि जो पूल पॉजिटिव आए हैं वह कहां से और कब आए हैं।