BAREILLY: स्वास्थ्य विभाग के लिए बुधवार का दिन रहा खुशी भरा, इतने मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बरेली: कोरोना वायरस संदिग्ध (Corona Virus Suspected) 55 मरीजों के सैंपल मंगलवार देर रात आईवीआरआई (IVRI) गए थे। आज रिपोर्ट आ गई है और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव (Report Negative) आने पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में खुशी की लहर है। पिछले दिनों से लगातार कोरोना जांच की रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीज (Positive Patient) भी
 | 
BAREILLY: स्वास्थ्य विभाग के लिए बुधवार का दिन रहा खुशी भरा, इतने मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बरेली: कोरोना वायरस संदिग्ध (Corona Virus Suspected)  55 मरीजों  के सैंपल मंगलवार देर रात आईवीआरआई (IVRI) गए थे। आज रिपोर्ट आ गई है और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव (Report Negative) आने पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में खुशी की लहर है। पिछले दिनों से लगातार कोरोना जांच की रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीज (Positive Patient) भी आ रहे थे।

BAREILLY: स्वास्थ्य विभाग के लिए बुधवार का दिन रहा खुशी भरा, इतने मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिवएसीएमओ (ACMO) डॉ. रंजन गौतम ने बताया कि मंगलवार को रामपुर गार्डन में अल्ट्रासाउंड सेंटर (Ultrasound Centre) चला रहे डॉ. मनीष गोयल के पास बदायूं से एक महिला अल्ट्रासाउंड कराने आई थी और वह महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उस महिला से ही डॉक्टर को कोरोना वायरस हो गया था। उस क्षेत्र में ढाई सौ मीटर तक हॉटस्पॉट (Hotspot) लगा दिया गया है। लेकिन लखनऊ से मिले दिशा निर्देशों के अनुसार रामपुर गार्डन में चल रहे नर्सिंग होम (Nursing Home) एवं क्लीनिक (Clinic) खुले रहेंगे। हॉटस्पॉट के अंदर आने वाले सभी क्लीनिक व घरों को सैनिटाइज (Sanitize) किया जाएगा।