BAREILLY: प्रथमिक शिक्षक संघ ने किया नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्‍वागत

बरेली: नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (New District Basic Education Officer) विनाय कुमार पीईएस का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बरेली के पदाधिकारियों ने स्वागत किया मांडलिक मंत्री एवं जिला अध्यक्ष (District President) श्री मुकेश सिंह चौहान ने बुके देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया। मुकेश सिंह चौहान ने कहा यह हमारी कार्यप्रणाली हमेशा
 | 
BAREILLY: प्रथमिक शिक्षक संघ ने किया नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्‍वागत

बरेली: नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (New District Basic Education Officer) विनाय कुमार पीईएस का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बरेली के पदाधिकारियों ने स्वागत किया मांडलिक मंत्री एवं जिला अध्यक्ष (District President) श्री मुकेश सिंह चौहान ने बुके देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया। मुकेश सिंह चौहान ने कहा यह हमारी कार्यप्रणाली हमेशा सहयोगात्मक रही है। सभी सकारात्मक कार्यों के लिए संगठन सहयोग करता रहेगा।
BAREILLY: प्रथमिक शिक्षक संघ ने किया नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्‍वागत
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा की मेरी कार्यप्रणाली सकारात्मक है। मैं किसी शिक्षक पर अनावश्यक कार्यवाही नहीं करता। संगठन ने एआरपी (ARP) के बारे में बताया है, कि वह शिक्षकों से ठीक से व्यवहार नहीं करते सभी एआरपी केवल शैक्षिक सपोर्ट (Academic Support) के लिए जाएं निरीक्षण न करें और शिक्षकों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि मैं आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं। यदि कोई समस्या हो तो संगठन के पदाधिकारी मुझे बताएं उसका तुरन्‍त समाधान होगा।

बीएसए (BSA) ने कहा की हम चाहते हैं कि जनपद बरेली प्रदेश में नंबर एक बने। इसके लिए संगठन से सहयोग की अपेक्षा है। टीचर्स (Teachers) के चयन वेतनमान (Pay Scale), सीसीएल (CCL) आदि प्रकरण शीघ्रता से निपटाए जाएंगे। किसी टीचर को काम के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सभी को टीचर का सम्मान करना चाहिए चाहे वह अधिकारी हों या एआरपी। किसी शिक्षक या शिक्षिका पर अनावश्यक कार्यवाही नहीं होगी।

स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष एवं मांडलिक मंत्री मुकेश सिंह चौहान, जिला कोषाध्यक्ष अजरार हुसैन आगा,  उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद गंगवार, उपाध्यक्ष विशेष गंगवार, जिला सयुंक्त मंत्री प्रमोद गंगवार, जिला संगठन मंत्री चंद्रसेन, जिला लेखाकार नफीस अंसारी, जिला प्रचार मंत्री हाशम, मंडलीय मीडिया प्रभारी रोहित सिंह, ब्लॉक अध्यक्षों में हरीश बाबू गंगवार, प्रेम बाबू गंगवार, विनोद वर्मा, के पी यादव, देव कुमार पटेल, अनुज शर्मा। ब्लॉक मंत्रियों में संजय शर्मा, मोहम्मद हसन, योगेश गंगवार, सुरजीत शर्मा आदि मौजूद थे।