BAREILLY: जिले में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, चार लोगों की मौत और 198 नए केस आए सामने

बरेली: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या बढ़ती जा रही है। तीन बुजुर्गों और एक 50 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान कोविड-19 हॉस्पिटल में मौत हो गई। जिले में अब तक 99 कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) की मौत हो चुकी है। मृतकों के परिजन को कोविड-19 गाइडलाइंस (Guidelines) के
 | 
BAREILLY: जिले में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, चार लोगों की मौत और 198 नए केस आए सामने

बरेली: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या बढ़ती जा रही है। तीन बुजुर्गों और एक 50 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान कोविड-19 हॉस्पिटल में मौत हो गई। जिले में अब तक 99 कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) की मौत हो चुकी है। मृतकों के परिजन को कोविड-19 गाइडलाइंस (Guidelines) के अनुसार शवों के अंतिम संस्कार का निर्देश दिया गया है।
BAREILLY: जिले में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, चार लोगों की मौत और 198 नए केस आए सामनेरविवार को जिले में 198 नए मामले (New Cases) सामने आए हैं। रविवार को आई रिपोर्ट में सेंट्रल जेल के 51 और जिला जेल में पांच कैदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सेना के जवानों और स्वास्थ्य कर्मियों समेत कुल 198 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई है। जिले में अब कुल 3,773 सक्रिय मामले हैं। जबकि 1,118 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: जिले में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, चार लोगों की मौत और 198 नए केस आए सामने

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8