BAREILLY: गुजरात से मजदूरों को लेकर आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, स्वास्थ्य परीक्षण व खाना खिलाकर पहुंचाया गया घर

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुए हजारों मजदूरों को उनके घर वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) चलाई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की इस पहल के कारण यूपी के रहने वाले सभी मजदूरों को दूसरे प्रदेशों से लाकर उन्हें सह सम्मान घर पहुंचाया
 | 
BAREILLY: गुजरात से मजदूरों को लेकर आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, स्वास्थ्य परीक्षण व खाना खिलाकर पहुंचाया गया घर

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुए हजारों मजदूरों को उनके घर वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) चलाई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की इस पहल के कारण यूपी के रहने वाले सभी मजदूरों को दूसरे प्रदेशों से लाकर उन्हें सह सम्मान घर पहुंचाया जा रहा है।
BAREILLY: गुजरात से मजदूरों को लेकर आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, स्वास्थ्य परीक्षण व खाना खिलाकर पहुंचाया गया घरशनिवार को गुजरात के आलमपुर से लगभग 12  सौ मजदूरों को लेकर ट्रेन बरेली जंक्शन (Bareilly Junction) पहुंची। जहां पुलिस (Police) व प्रशासन (Administration) ने मजदूरों के लिए खाना खिलाने एवं स्वास्थ्य परीक्षण (Health Test) के लिए टीमें लगाई हुई थी। ट्रेन से उतरते ही सभी का परीक्षण किया गया और उसके बाद खाना खिलाकर रोडवेज बसों (Roadways Buses) द्वारा उनके घर तक पहुंचाया गया।
BAREILLY: गुजरात से मजदूरों को लेकर आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, स्वास्थ्य परीक्षण व खाना खिलाकर पहुंचाया गया घरये मजदूर पीलीभीत, कासगंज और बरेली के बताए जा रहे हैं। इस मामले में मजदूरों ने प्रदेश सरकार (State Government) की काफी तारीफ की। मौके पर मौजूद एसपी सिटी (SP City) रविंद्र कुमार ने बताया कि गुजरात से भेजे गए 12 सौ मजदूर सब सकुशल बरेली पहुंच गए हैं। और रोडवेज की बसों द्वारा इन्हें घर पहुंचाया जा रहा है।

यहाँ भी पढ़े

BAREILLY: IVRI में कोरोना सैंपल की जांच क्षमता बढ़ाई जाएगी, रोजाना हो पाएगी इतने सैंपल की जांच

COVID-19: सावधान! ऐसे भी हो सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा