BAREILLY: आईसीएमआर टीम पहुंची बरेली, जगह-जगह जाकर कर रही है टेस्ट

बरेली: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) की संख्या बढ़ रही है। शनिवार देर रात इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की टीम बरेली पहुंची। 26 सदस्य इस टीम का नेतृत्व रवींद्रनाथ कर रहे हैं। और इस टीम ने जांच (Test) करना शुरू कर दी है। आईसीएमआर की टीम एंटीबॉडी टेस्ट (Antibody
 | 
BAREILLY: आईसीएमआर टीम पहुंची बरेली, जगह-जगह जाकर कर रही है टेस्ट

बरेली: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) की संख्या बढ़ रही है। शनिवार देर रात इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की टीम बरेली पहुंची। 26 सदस्य इस टीम का नेतृत्व रवींद्रनाथ कर रहे हैं। और इस टीम ने जांच (Test) करना शुरू कर दी है।
BAREILLY: आईसीएमआर टीम पहुंची बरेली, जगह-जगह जाकर कर रही है टेस्टआईसीएमआर की टीम एंटीबॉडी टेस्ट (Antibody Test) के जरिए कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता के विकास की गति को परखेगी। टीम ने सुभाष नगर के पास रेलवे कॉलोनी, बहेड़ी के खैरना गांव, आबादानपुर, मजवाह गंगपुर, रिछौला चौधरी, राशिपुर, ब्रह्मनपुर, शीशगढ़, फतेहगंज पूर्वी अन्य कई जगह लोगों के सैंपल (Sample) लिए। टीम लगातार लोगों की जांच कर रही है।