बरेली: हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट की अवैध वसूली के विरोध में उतरे व्यापारी, सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर क्या कहा, देखें यह खबर…

बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। वाहनों में हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के नाम पर हो रही अवैध उगाही के विरोध में ट्रक यूनियन और पश्चिमी उद्योग व्यापार मण्डल खुलकर सामने आ गया है। गौरतलब है कि वाहनों में हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने की समय सीमा जल्द समाप्त होने जा रही है। जिसके एवज में मनमाना रूपया शुल्क
 | 
बरेली: हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट की अवैध वसूली के विरोध में उतरे व्यापारी, सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर क्या कहा, देखें यह खबर…

बरेली,न्‍यूज टुडे नेटवर्क। वाहनों में हाईसिक्‍योरिटी नम्‍बर प्‍लेट लगाने के नाम पर हो रही अवैध उगाही के विरोध में ट्रक यूनियन और पश्‍चिमी उद्योग व्‍यापार मण्‍डल खुलकर सामने आ गया है। गौरतलब है कि वाहनों में हाईसिक्‍योरिटी नम्‍बर प्‍लेट लगाने की समय सीमा जल्‍द समाप्‍त होने जा रही है। जिसके एवज में मनमाना रूपया शुल्‍क के रूप में वसूला जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जहां शासन ने केवल साढ़े तीन सौ रूपये शुल्‍क रखा है वहीं दलालों के माध्‍यम से दो हजार रूपए तक की वसूली की जा रही है। गुरूवार को दोनों संगठनों ने सिटी मजिस्‍ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर अवैध वसूली का विरोध जताया। ज्ञापन देने के दौरान चेतावनी दी गई कि यदि यह वसूली बंद नहीं हुई तो व्यापार मंडल और ट्रक यूनियन धरना-प्रदर्शन को बाध्य होगा।

महामंत्री दीपक द्विवेदी ने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ानी चाहिए ताकि लोग सुगमता के साथ इसको लगवा सकें। महिला इकाई की अध्यक्ष राशि पाराशरी ने वसूली को लेकर अधिकारियों पर भी आरोप लगाए। कहा कि अधिकारी आंख मूंदकर वसूली को प्रश्रय दे रहे हैं। उन्होंने भी कार्रवाई की मांग की।