बरेली के मीरगंज में स्वास्‍थ्‍य विभाग की टीम देखकर क्यों दुकानों से खिसक लिए दुकानदार, देखें यह खबर

बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। चिकित्सा अधीक्षक के निर्देश पर चिकित्साधिकारी रोहन दिवाकर की टीम ने पुलिस के साथ रविवार को मीरगंज के मार्केट एवं साप्ताहिक बाजार में दुकान और फड़ों पर जाकर व्यापारियों की कोरोना की जांच की। स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोरोना की जांच करते देखकर दर्जनों व्यापारी दुकानें छोड़ कर खिसक गए। टीम
 | 

बरेली,न्‍यूज टुडे नेटवर्क। चिकित्सा अधीक्षक के निर्देश पर चिकित्साधिकारी रोहन दिवाकर की टीम ने पुलिस के साथ रविवार को मीरगंज के मार्केट एवं साप्ताहिक बाजार में दुकान और फड़ों पर जाकर व्यापारियों की कोरोना की जांच की।

स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोरोना की जांच करते देखकर दर्जनों व्यापारी दुकानें छोड़ कर खिसक गए। टीम के जाने के बाद दुकान पर लौटे। सीएचसी पर रविवार को 149 लोगों को कोरोना की एंटीजन एवं 74 की आरटीपीसीआर जांच हुई। चिकित्सा अधीक्षक डा. अमित कुमार ने बताया जांच में सभी लोग निगेटिव मिले।