बरेली-आवासीय रामगंगा परियोजना में धनतेरस से शुरू हो रहे हैंं आनलाइन पंजीकरण , यहां कैसे ले सकते हैं आशियाना, देखें यह पूरी खबर…

बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क । बीडीए की आवासीय योजना रामगंगा परियोजना में अब आवास लेना और भी आसान हो गया है। यदि आपको यहां आवास चाहिए तो दीपावली के मौके पर ही आप आवास बुक करा सकते हैं। धनतेरस पर इन आवासों के आनलाइन पंजीकरण की शुरूआत बीडीए की ओर से कर दी गई है। आवासीय
 | 
बरेली-आवासीय रामगंगा परियोजना में धनतेरस से शुरू हो रहे हैंं आनलाइन पंजीकरण , यहां कैसे ले सकते हैं आशियाना, देखें यह पूरी खबर…

बरेली,न्‍यूज टुडे नेटवर्क । बीडीए की आवासीय योजना रामगंगा परियोजना में अब आवास लेना और भी आसान हो गया है। यदि आपको यहां आवास चाहिए तो दीपावली के मौके पर ही आप आवास बुक करा सकते हैं। धनतेरस पर इन आवासों के आनलाइन पंजीकरण की शुरूआत बीडीए की ओर से कर दी गई है। आवासीय योजना रामगंगा नगर और ट्रांसपोर्ट नगर को बेहतर बनाने के लिए बीडीए ने खाका तैयार कर लिया है। इस क्षेत्र में कब्जा पाने के लिए तरस रहे आवंटियों के लिए भी बीडीए कारगर पहल करने जा रहा है। धतेरतस, दीपावली के पर्व को देखते हुए आवास के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। अगर कोई व्यक्ति स्कूल, होटल,नर्सिंग होम सहित अन्य व्यवसायिक कार्य करना चाहता है तो उसके लिए भूखंड उपलब्ध है। पर अभी विवादित भूखंडों के आवंटन पर कब्जा नही दिया जाएगा।

बीडीए के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान दोनों आवासीय योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के लिए कई सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राम गंगानगर और ट्रांसपोर्ट नगर योजना में पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसाइयों को व्यापार करने की व्यवस्था की गई है। ट्रांसपोर्ट नगर में 54 भूखंड और राम गंगानगर में 27 भूखंड का आवंटन किया जाना है।

इसमें ट्रांसपोर्ट नगर 22 भूखंड कामर्शियल है। जहां पर कोई भी व्यक्ति नर्सिंग होम, होटल, स्कूल, धर्म कांटा स्थापित कर सकता है। इसके साथ ही यहां पर सामुदायिक सेंटर भी होगा। विभिन्न सेक्टरों में बांट कर लाटरी सिस्टम से आवंटन किया जाएगा। जिसके लिए ऑनलाइन, ऑफ लाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक तिथि निर्धारित की गई है। जिन भूखंडों का विवाद है, उसके लिए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।ट्रांसपोर्ट नगर में सर्विस सेंटर की स्थापना के लिए भूखंड आवंटित किया जाएगा। इन क्षेत्रों में बीडीए सड़क, नाला के साथ एसटीपी भी लगाएगा। पेयजल और लाइट की व्यवस्था को नये सिरे बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा।

अब व्‍हाटसएप नम्‍बर पर भी मिलेगी भूखंड की जानकारी

बरेली। बीडीए आवास खरीदने वालों की सुविधा के लिए एक व्‍हाटसएप नम्‍बर भी जारी कर दिया है। यदि कोई व्‍यक्‍ति आनलाइन आवेदन करना चाहता है तो इस व्‍हाटसएप नम्‍बर पर उसे पूरी जानकारी दी जाएगी। बीडीए ने 9568006707 व्‍हाटसएप नम्‍बर जारी किया है जिस पर पूरी जानकारी उपलब्‍ध कराई जाएगी।