नारायण कॉलेज पहुंचे बरेली एयरपोर्ट के जीएम, एविएशन के स्टूडेंट्स को किया Motivate

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। नारायण कॉलेज में बुधवार को बरेली एयरपोर्ट के जीएम राजीव कुलश्रेष्ठ पहुंचे। उन्होंने एविएशन के विद्यार्थियों को कॅरियर को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जिस फील्ड से भी हों, प्रैक्टिकल नॉलेज बहुत जरूरी है। यह आपके कॅरियर को नई उड़ान देगी। इससे पहले कॉलेज में एविएशन इंडस्ट्री गुड या
 | 
नारायण कॉलेज पहुंचे बरेली एयरपोर्ट के जीएम, एविएशन के स्टूडेंट्स को किया Motivate

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। नारायण कॉलेज में बुधवार को बरेली एयरपोर्ट के जीएम राजीव कुलश्रेष्ठ पहुंचे। उन्होंने एविएशन के विद्यार्थियों को कॅरियर को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जिस फील्ड से भी हों,  प्रैक्टिकल नॉलेज बहुत जरूरी है। यह आपके कॅरियर को नई उड़ान देगी। इससे पहले कॉलेज में एविएशन इंडस्ट्री गुड या नॉट विषय पर डिबेट कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। कंपटीशन के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

एयरपोर्ट के जीएम ने कहा कि एविएशन यानी उड़ान का मतलब है हाइट्स ऑफ अचीवमेंट। विद्यार्थियों को अपने मन में लाना होगा कि मुझे क्या चीज जिंदगी में अचीव करनी है। अगर ऐसा वे नहीं करेंगे तो उनका सक्सेजफुल होना मुश्किल होगा जब तक बच्चे शुरुआत से चीजें नहीं सीखेंगे तब तक उन्हें आगे चलकर वो चीजें अच्छे से समझ नहीं आएंगी।

नारायण कॉलेज पहुंचे बरेली एयरपोर्ट के जीएम, एविएशन के स्टूडेंट्स को किया Motivate

अगर बच्चे शुरू से ही मान कर चलें कि उन्हें हमेशा टॉप पर रहना है तो वह तभी टॉप पर आ सकते हैं। कोर्स करने के बाद भी अक्सर बच्चों को जॉब नहीं मिलती। इसलिए मेरी ये एडवाइज है कि बच्चे सिर्फ थ्योरी नहीं रोजाना कुछ न कुछ क्रिएटिव जरूर करें और उसका सप्ताह में आंकलन भी करें।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की डायरेक्टर शुभांगी शर्मा ने एयरपोर्ट के जीएम राजीव कुलश्रेष्ठ को कॉलेज की तरफ से स्मृति चिह्न प्रदान किया। मंच संचालन अनमोल मल्होत्रा ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव सक्सेना व प्लेसमेंट ऑफिसर प्रिंस गौड़ भी मौजूद रहे।

नारायण कॉलेज पहुंचे बरेली एयरपोर्ट के जीएम, एविएशन के स्टूडेंट्स को किया Motivate

डिबेट प्रतियोगिता में आशुतोष व अभय ने मारी बाजी

कॉलेज में एविएशन इंडस्ट्री गुड या नॉट विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। एविएशन इंडस्ट्री के फेवर में आशुतोष प्रथम व द्वितीय प्रभजोत रहे। वहीं, एगेंस्ट में अभय ने पहला व उत्कर्ष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को एयरपोर्ट के जीएम राजीव कुलश्रेष्ठ ने पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया।