बरेली: अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत को लेकर हंगामा हो गया। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामला फरीदपुर का है, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।

फरीदपुर थाना क्षेत्र के चठिया फैजू गांव निवासी लोकेन्द्र सिंह के तीन साल के बेटे प्रशांत का इलाज बीसलपुर रोड के मैक्स अस्पताल में चल रहा था। डाक्टरों के कहने पर उन्होंने बेटे को अस्पताल में भर्ती करा दिया। आरोप है कि भर्ती करने के कुछ समय बाद ही प्रशांत की हालत खराब होने लगी। इसके बावजूद भी डाक्टर ने बच्चे को हायर सेन्टर या दूसरे सेन्टर ले जाने की सलाह नहीं दी। बल्कि खुद ही इलाज करने में जुटे रहे।

तीन साल के प्रशांत ने देर शाम अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उग्र भीड़ और पुलिस को देखकर डाक्टर मौके से फरार हो गया। इस मामले में हालांकि अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now