बरेली. उर्स में जा रहे टैंपो को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर, दो की मौत

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में उर्स के मेले जा रहा सवारियों से भरा एक टैंपो हादसे के बाद पलट गया। टैंपो में ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। नैनीताल रोड सेमीखेड़ा के मिल के पास यह हादसा हुआ। सीबीगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर बंडिया निवासी 65 वर्षीय बानो अपने परिवार के साथ देवरनियां में लगे उर्स के मेले में शामिल होने के लिए टैंपो से जा रही थी।

हादसे में बानो और टैंपो चालक खादिम की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। हादसे में टैंपो में सवार भूरा उसकी पत्नी खुशबू, बहन अंगूरी, व भारी इमरान समेत चार अन्य लोग भी घायल हो गए।

WhatsApp Group Join Now
News Hub