बरेली: केसीएमटी के तीन स्टूडेंट्स को मिला बेस्ट जाब प्लेसमेंट

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के खंडेलवाल कालेज के तीन स्टूडेंट को अच्छे पैकेज पर नियुक्ति मिली है। कालेज के स्टूडेंट नैना मेहरोत्रा, इमरान व समीर को जाना बैंक में जाब का मौका मिला है। तीनों स्टूडेंट तीन लाख रूपए वार्षिक पैकेज के साथ चयनित हुए हैं। इस मौके पर कालेज के प्रबंध निदेशक डा विनय खंडेलवाल ने तीनों स्टूडेंट को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। डा खंडेलवाल ने इस मौके पर कहा कि केसीएमटी हमेशा विद्यार्थियों को अच्छे रोजगार देने का प्रयास करता है।

वर्ष में कई बार कैंपस प्लेसमेंट की व्यवस्था संस्थान में की जाती है। जिसमें देश की कई अच्छी कंपनियों में केसीएमटी के स्टूडेंट़स का जाब करने का अवसर मिलता है। सभी चयनित स्टूडेंट्स को महानिदेशक डा अमरेश कुमार ने भी बधाई दी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub