बरेली: सिटी बस सेवा संचालन में आ रही दिक्कतों को दूर कराएं अफसर: कमिश्नर

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली महानगर में चल रही सिटी बस सेवा में आ रही दिक्कतों को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने तुरंत दूर करने के निर्देष दिए हैं। कमिश्नर बुधवार को बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड बोर्ड की चौथी बैठक को संबोधित कर रही थीं। कमिश्नर ने कहा सिटी बस के संचालन में जिन व्यवहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन सभी समस्याओं का अधिकारी निराकरण सुनिश्चित कराएं।

साथ ही सिटी बसों के स्टापेज भी ऐसी जगह निर्धारित कराएं जिससे आम जनता को इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। बुधवार को बैठक में कमिश्नर ने सिटी बस सेवा को जनता के लिए निर्बाध रूप से संचालित करने के निर्देश अफसरों को दिए। इस मौके पर बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड बोर्ड के सदस्यों समेत जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now