बरेली: पर्यावरण दिवस के मौके पर आईजी व एसएसपी ने किया पौधारोपण, साइकिल रैली का आयोजन

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। विश्व पर्यावरण दिवस बरेली में पूरे उत्साह से मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर सरकारी गैर सरकारी व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पौधारोपण करके पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। आईजी जोन डा राकेश सिंह के साथ एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस लाइन परिसर में पौधोरोपण किया। इस मौके पर साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मौके पर आईजी डा राकेश सिंह ने मानव जीवन में पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला।

जिले भर के थानों और चौकियों में भी पौधारोपण किया गया। सार्वजिनक स्थानों पर पुलिस कर्मियों ने आमजनों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक समेत पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now