बरेली: चुनावी रंजिश में नवनिर्वाचित प्रधान की गोली मारकर हत्‍या, कैंट थाना इलाके में हुयी दुस्‍साहसिक वारदात

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क।   कैंट थाना क्षेत्र के लालफाटक के पास चुनावी रंजिश में नवनिर्वाचित प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई | घटना की जानकारी लगते क्षेत्र में हड़कंप मच गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | जानकारी के मुताबिक परगंवा के नवनिर्वाचित प्रधान मोहम्मद इशाक रिजवी को गुरूवार शाम को उस समय गोली मार दी जब वह किसी निजी काम से लाल फाटक आ रहे थे  | पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक पूर्व प्रधान रतनलाल को गिरफ्तार कर लिया|

लिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया तीन गोली ( 315 बोर) की शरीर में लगना प्रतीत हो रहा है । मृतक के शव का  पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया  । मौके पर कई उच्चाधिकारीगण मौजूद है वही शान्ति व्यवस्था बनी हुई है । मृतक की पत्नी द्वारा ग्राम परगवां के  मोहर सिंह ( प्रधान प्रत्याशी ) , रतनलाल ( पूर्व प्रधान ) पर हत्या के आरोप लगाये गयें है । पुलिस को फिलहाल पीड़ित पक्ष से तहरीर नहीं मिली  है । एक अभियुक्त रतनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि  थाना कैंट के अंतर्गत गांव परगंवा के नवनिर्वाचित प्रधान मोहम्मद ईशाक (32 ) की शाम को चार लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है | पुलिस की हत्या के खुलासे के लिए टीम लगा दी गई है | चार आरोपियों में से एक आरोपी रतनलाल को  गिरफ्तार कर लिया गया है | अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है | शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है | पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी |