बरेली: आदमखोर कुत्तों ने फिर मासूम बच्ची को बनाया निवाला, हालज नाजुक

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में आदमखोर होते जा रहे आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आवारा कुत्तों के हमले में 10 साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। बच्ची घर से अपने पिता की दुकान पर जा रही थी। रास्ते में आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया। मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र का है। एक दिन पहले ही सीबीगंज क्षेत्र के ही बंडिया गांव में कुत्ते पकड़ने गयी नगर निगम की टीम को भी कुत्तों के झुंड ने दौड़ा लिया था।

बंडिया गांव निवासी फरजंद अली की 10 साल की बेटी चांदवी शुक्रवार सुबह घर से कुछ दूरी पर मौजूद अपने पिता की परचून की दुकान पर जा रही थी। रास्ते में उसे अचानक आवारा कुत्तों ने घेर लिया। बच्ची ने बचने के लिए शोर मचाया तो आवारा कुत्ते और ज्यादा हमलावर होकर बच्ची पर टूट पड़े। कुत्तों ने उसे नोंचकर घायल कर दिया। बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दौड़कर उसे कुत्तों के झुंड से बचाया।

बच्ची का पहले जिला अस्पताल में उपचार किया गया। हालात नाजुक होने पर चांदवी को डाक्टरों ने लखनऊ रैफर कर दिया। बता दें कि सीबीगंज क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भी कुत्ते कई बच्चों और राहगीरों पर हमला करके उन्हें घायल कर चुके हैं। इलाके के लोगों ने कई बार इन आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग नगर निगम से की लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुयी। समस्या का समाधान ना होने की वजह से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

WhatsApp Group Join Now