बरेली: सुरक्षा मांगने एसएसपी दफ्तर पहुंचा था प्रेमी जोड़ा, मिले लात घूंसे, जानिए, पूरा मामला

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में एसएसपी दफ्तर के बाहर प्रेमी युगल की पिटाई कर दी गई। प्रेम विवाह करने के बाद दोनों सुरक्षा की गुहार लगाने आए थे, लेकिन एसएसपी दफ्तर के बाहर ही युवती के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। बीच सड़क पर लात-घूसों से उनकी पिटाई कर दी। मारपीट होता देख राहगीरों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। 

थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव विलबा निवासी 23 साल का सुनील और दिल्ली की रहने वाली युवती एसएसपी के दफ्तर में सुरक्षा मांगने आए थे। सोमवार दोपहर दफ्तर के गेट पर ही युवती के मामा और परिवार की महिलाओं ने दोनों को घेर लिया और दोनों की जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को पकड़ लिया और महिला थाना ले गई।   दिल्ली की युवती ने घर से गांव विलबा आकर 18 अप्रैल को जिला संभल के चंदौसी के एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से सुनील से शादी कर ली। 

WhatsApp Group Join Now
News Hub