बरेली: पार्षद सतीश कातिब के नेतृत्‍व में शील चौराहे पर लगा कोविड जांच शिविर

शुक्रवार को 38 लोग निकले पाजिटिव, नियमों का पालन करने की अपील

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। शहर के राजेन्‍द्र नगर इलाके में शील चौराहे के निकट कोविड जांच केन्‍द्र में शुक्रवार को 190 लोगों की जांच करायी गयी जिसमें 38 लोग पाजिटिव निकले हैं। शील चौराहे पर रोजाना कोविड जांच कैम्‍प लगाया जा रहा है। स्‍थानीय लोगों से इस कैम्‍प में कोविड जांच कराने की अपील की गयी है। कैम्‍प में मौजूद डाक्‍टरों ने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करते रहने की अपील की।

इस दौरान जांच कैम्‍प में अनिल कुमार एडवोकेट, सतीश चंद्र सक्‍सेना कातिब पार्षद, कुक्‍की अरोरा पार्षद, भाजपा नेता व प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍य गुलशन आनंद, महिला मोर्चा की महानगर मंत्री माया सक्‍सेना, मंडल उपाध्‍यक्ष अश्‍वनी शर्मा, समाजसेवी संजय डंग का सहयोग रहा। कैम्‍प में मौजूद जिम्‍मेदार लोगों ने बताया कि कोरोना जांच के लिए यहां प्रतिदिन कोविड जांच कैम्‍प लगाया जा रहा है। कैम्‍प में जांच के लिए सुबह आठ बजे से फार्म मिलना शुरू हो जाते हैं जिन्‍हें 9 बजे के बाद भरकर कैम्‍प में जमा किया जा सकता है। बताया कि प्रात: 10 बजे से यहां कोरोना की जांच होना शुरू हो जाती है। प्रतिदिन की गयी कोरोना जांच की रिपोर्ट उसी दिन संबंधित व्‍यक्तियों को प्राप्‍त भी हो जाती है।