बरेली: हाथ में कलावा बांध आनंद बन छात्रा के साथ कोचिंग जाता था तालिम, शादी का झांसा देकर कर डाला ये काम   

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्रा के साथ नाम बदलकर दूसरे समुदाय के युवक ने पहले दोस्ती की । फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। पीड़ित छात्रा जब युवक के घर पहुंची तो उसे पता चला कि युवक मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है। कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाला एक युवक हाथ में कलावा बांधकर जाता था। पहले युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती से दोस्ती की थी। पीड़िता ने बरेली के देवरनियां थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

देवरनियां की रहने वाली है युवती

युवती बरेली के देवरनियां कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली है। युवती ने बताया कि मैं कोचिंग सेंटर पढ़ने जाती थी। वहीं पर एक युवक जो अपना नाम आनंद बताता था, वह हाथ में कलावा बांधकर कोचिंग में आता था। युवक ने खुद को हिंदू बताया। जिसके बाद युवती ने बताया कि युवक ने मुझसे दोस्ती की। 

युवक  लगातार अपने को हिंदू बताते हुए युवती पर शादी का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो युवक ने कहा कि मैं हिंदू ही हूं, और मंदिर में ही शादी करेंगे। 13 मार्च 2022 को युवक, पीड़िता को लेकर राधा कृष्ण मंदिर में पहुंचा ओर युवती की मांग में सिंदूर भरते हुए कहा कि दोनों जल्द ही शादी करेंगे।

दुष्कर्म का भी है आरोप

​​​​​​​पीड़िता ने बताया कि 13 मार्च को ही युवक मुझे पीलीभीत बाईपास रोड पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सामने लेकर पहुंचा। जहां युवक अपने दोस्त तालिम के कमरे पर लेकर पहुंचा। युवक ने वहां जबरन शारीरिक सम्बंध बनाए। उसके बाद आरोपी ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर राजरानी होटल में लेकर जाने लगा। युवक होटल में दुष्कर्म करता और वीडियो वायरल करने की धमकी देता। 

युवती के अनुसार युवक जब अपने घर जादौपुर लेकर पहुंचा। वहां पता चला कि वह युवक मुस्लिम है। युवक आनंद नाम गलत बताता था,उसका असली नाम तालिम है। युवती ने बताया कि मैं गर्भवती थी, मैंने कई बार सम्बंध बनाने का विरोध किया तो युवक मुझे धमकी देता रहा। कई बार मेरे साथ जबरन रेप किया। कभी हत्या की धमकी देता था। वहां आलिम के पिता, मां, बहन और अन्य लोगों ने कहा कि पहले इसका गर्भपात करा, फिर निकाह करना।

दवाई देकर गर्भपात कराया

पीड़िता ने बताया कि आलिम का परिवार गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगा। मैने निकाह करने से मना किया तो आरोपी धमकी देने लगे, जिसमें आरोपियों ने धमकी दी कि इसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। जहां एक डॉक्टर से दवाई दिलवाकर आलिम ने गर्भपात कराया। उसके बाद आलिम के परिवारो ने मुझे मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। 11 मई 2023 को हाफिजगंज में एक अस्पताल में गर्भपात कराया। आरोपियों की मारपीट और धमकी से डरकर शिकायत नहीं की। 29 मई को पीड़िता ने देवरनियां थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर देवरनियां का कहना है पीड़िता की तहरीर पर सम्बंधित धारा में केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पीड़िता का मेडिकल कराकर बयान दर्ज कराए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub