बरेली: भारत सरकार से डा बासु को भारत रत्न देने की सिफारिश करेंगे आईएस लालपुरा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा बासु आई हास्पिटल पहुंचे। यहां डा बासु से अपनी आंखों का उपचार कराने के बाद उन्होंने काफी राहत महसूस की। डा बासु की डब्ल्यूएचओ से प्रमाणित आईसोटीन आईड्राप को उन्होंने बेहद प्रभावशाली बताया। लालपुरा ने कहा कि वे भारत सरकार से डा बासु को भारत रत्न देने की सिफारिश करेंगे।

बासु हास्पिटल पहुंचे इकबाल सिंह लालपुरा को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन देकर एक सुर से डा बासु को भारत रत्न दिलाने की मांग की। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से लालपुरा को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि डा बासु सिक्ख समाज की शान हैँ।साथ ही डा बासु सर्व समाज के लिए बेहद कल्याणकारी काम कर रहे हैँ। उनकी बनायी आईड्राप आईसोटीन आंखों के लिए बेहद कारगर दवाई है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub