बरेली: अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम को आईजी व कमिश्नर ने किया संबोधित

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत एवं नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, पीलीभीत बाईपास में जन जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने की। नशा मुक्त भारत अभियान के अर्न्तगत हस्ताक्षर अभियान का प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती वंदना से किया गया, जिसके उपरान्त विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता तथा रील्स प्रतियोगिता एवं स्किट परफार्मेंस का आयोजन किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा करने के दुरुपयोग से बचने के लिए निदेशक, मानसिक अस्पताल बरेली से डॉ0 सी0पी0 मल्ल द्वारा नशे के कारण होने वाले दुष्परिणामों को विस्तार से बताया गया।

पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को नशे की लत से बचने एवं बचाव से अवगत कराया। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने छात्रों से कहा कि वह खुद प्रेरित होकर नशे से दूर रहें तथा समाज में परिवर्तन के कारक बने। उन्होंने उपस्थित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को नशे न करने की शपथ दिलाई। अन्त में संकल्प नशा उन्मूलन संस्थान, संजयनगर के द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, एस0पी0 सिटी श्री राहुल भाटी, उप निदेशक समाज कल्याण अधिकारी अजय वीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जिला मद्य निषेध अधिकारी मनोज कुमार, जिला मानसिक चिकित्सालय डॉ0 सी0पी0 मल, साइकैटरिस्ट नाजनीन आलम, प्रबन्धक राजेन्द्र अग्रवाल एवं स्टाफ व छात्र-छात्रायें मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जनपद के विकासखण्डों पर नशा विरोधी जागरूकता का आयोजन भी किया गया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub