बरेली हनीट्रैप कांड: वीडियोकाल कर रईसों को फंसाती थी हसीना, पत्रकार दोस्त भी करता था मदद

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में हनीट्रैप के जाल का बवाल फैला हुआ है। हसीनाओं के शिकार के इस जाल में अब तक कई पुलिस वाले व्यापारी फंस चुके हैं। लाखों वसूलने के इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ होने के बाद अब प्रकरण में फंसी गिरोह की सरगना और उसका कथित पत्रकार साथी खुद का बचाने की जुगत में जुट गए हैं। नेताओं की परिक्रमा कर अभयदान मांग रहे हनीट्रैप गैंग के दोषियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। युवती का मेडिकल परीक्षण् कराने के साथ ही उसके बयान भी दर्ज कराए गए हैं। जल्द ही आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज हो जाएगा।

हनी ट्रैप के जरिये पुलिसकर्मियों और दूसरे विभागों से जुड़े लोगों को फंसाकर लाखों करोड़ों रुपये वसूल चुकी महिला सरगना पहली बार कानून के शिकंजे में फंसी है। उसका कथित पत्रकार साथी भी कार्रवाई के दायरे में आ गया है। दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार और प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं। महिला वीडियो कॉल कर लोगों को फंसाती थी। अब तक कई लोगों को वह अपने जाल में फंसा चुकी थी लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ गया।

अब ये दोनों और इनके साथी बचने की जुगत में लगे हैं। चूंकि पुलिस और सरकारी कर्मचारियों को ये ठगते रहते थे तो अफसरों से इन्हें राहत की उम्मीद नहीं है। वे दोनों नेताओं की परिक्रमा में जुट गए हैं। इस बीच रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उसने पुलिस को बयान दर्ज कराए। अब कोर्ट में बयान दर्ज कराने की तैयारी है। 

बारादरी थाने में सरगना के खिलाफ उसकी किरायेदार की शिकायत पर जांच चल रही है। यह मुकदमा भी जल्दी दर्ज हो सकता है। किरायेदार महिला ने अधिकारियों से सरगना के खिलाफ शिकायत की थी। इस मामले में बारादरी थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। किरायेदार महिला ने सरगना पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने व जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। 

WhatsApp Group Join Now