बरेली: तेज बारिश बनी काल, सवारियां लेकर जा रहा टैंपो चार पहिया वाहन से भिड़ा, दो की मौत

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में गुरूवार को सड़क हादसे दो लोगों की मौत् हो गयी। आंवला में तेज बारिश के दौरान सवारियां लेकर आ रहे टैंपो में चार पहिया वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। टैंपो में सवार दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुयी है। हादसे के बाद टैंपो में सवार चार लोगों को सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टरों ने दो यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

हादसा मनौना-कसुमरा गांव के बीच बिसौली मार्ग पर हुआ। हादसे में एक मृतक की पहचान तेजपाल सिंह (32) गांव बनिया खेड़ा, चंदौसी (संभल) के तौर पर हुई। दूसरे मृतक का शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। 

टेंपो में सवार महिला मंजू ने बताया कि वह आंवला में अपनी बेटी की ससुराल आई हुई थी। बृहस्पतिवार सुबह अपने बेटे पंकज (24) और देवर हरदेव (39) के साथ अपने घर वापस जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। एक वाहन ने सामने से टेंपो को टक्कर मार दी है। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

WhatsApp Group Join Now