बरेली: कोविड से हुई पिता की मौत तो बच्चों को एक साल तक फ्री पढ़ाएगा जीआरएम स्‍कूल

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। जीआरएम स्कूल के जिन बच्चों से अपने पिता को खोया है, विद्यालय उन सभी से मौजूदा सत्र 2021-22 में वर्ष भर कोई फीस नहीं लेगा। स्कूल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया, यह कार्य उन परिवारों की सहमति से ही किया जाएगा। प्रबंधन का मानना है कि अधिकतर परिवार आत्म सम्मान को सर्वोपरि रखते हैं। ऐसे सभी बच्चों को विद्यालय में बिना फीस दिए वर्षभर अध्ययन करने का मौका देना विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।

प्रबंधन ने यह भी निर्णय लिया कि ऐसे विद्यार्थियों को अध्ययन में यदि किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो उन विद्यार्थियों को अतिरिक्त ऑनलाइन या ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से भी पढ़ाया जाएगा। प्रबंधन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जब स्थितियां अनुकूल होंगी तो शिक्षकों का एक दल ऐसे विद्यार्थियों के परिवारों से भी मिलने जाएगा जिससे कि उन्हें यह विश्वास दिलाया जा सके कि विद्यालय प्रत्येक स्थिति में उनके साथ है।