बरेली: लोन चुकाने का नोटिस मिलने से डिप्रेशन में आए किसान ने खाया सल्फास, मौत
Updated: Jun 3, 2023, 15:37 IST
|
न्यूज टुडे नेटवर्क। बैंक का लोन नहीं चुका पाने से डिप्रेशन में आए किसान ने जहर खाकर जान दे दी। बरेली में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पड़ोसी जिले रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के नरखेड़ा निवासी वेदप्रकाश ने प्रथमा बैँक से लोन लिया था। समय पर लोन की किस्तें नहीं चुका पाने के कारण बैंक ने उन्हें वसूली का नोटिस भेजा था। नोटिस आने के बाद से ही किसान वेदप्रकाश गुमसुम हो गए थे।
बाद वेद प्रकाश ने घर में खाना भी बंद कर दिया और वह अकेले रहने लगा शुक्रवार को दिन के समय वेद प्रकाश ने सल्फास खा लिया जानकारी मिलते ही परिजन उसे बरेली निजी अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचे लेकिन उपचार के दौरान वेद प्रकाश की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
WhatsApp Group
Join Now