बरेली: धान क्रय केन्द्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश  

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शनिवार को तहसील फरीदपुर के ग्राम किशुर्रा स्थित विपणन शाखा के धान क्रय केंद्र संख्या प्रथम, द्वितीय व तृतीय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धान खरीद रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों को देखा।

जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा, छलना, पंखा, विनोइंग फैन इत्यादि की उपलब्धता को देखा। उन्होंने निर्देश दिये कि धान क्रय केन्द्र प्रातः 09 बजे से सायं 5.00 बजे तक खुला रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि किसानों का शतप्रतिशत भुगतान कराया जाये साथ ही कृषक भाईयों को अवगत कराये कि पंजीकरण में आधार कार्ड में दिये गये मोबाइल नम्बर व बैंक खाते में दिये गये मोबाइल नम्बर एक होने चाहिए। चूंकि भुगतान शतप्रतिशत आधार बेस्ड व आधार लिंक बैंक खाते में पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से किया जाना है।

अतः आधार व बैंक खाता व मोबाइल नम्बर तथा कृषक के नाम उपनाम दोनों की स्पेलिंग व मात्राओं में कोई भिन्नता न हो। किसान भाईयों को अवगत कराना है कि वे अपना धान सुखाकर एवं साफ सुथरा करके केन्द्र पर लाएं और वे अपने निकटस्थ किसी भी क्रय केन्द्र पर धान विक्रय कर सकते है।  निरीक्षण के समय डिप्टी आरएमओ कमलेश कुमार पाण्डेय सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now