बरेली: डीएम कमिश्नर ने कहा- मतदान दिवस लोकतंत्र का अहम पर्व, मतदान जरूर करें

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। नगर निकाय चुनाव का प्रचार आज थम गया। 11 मई को बरेली में निकाय चुनावों का मतदान होना है। 13 मई को चुनावों के नतीजे आ जाएंगे। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम एसपी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैँ। इस बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

मंगलवार को बरेली कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने जनता से अधिक अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि मतदान दिवस लोकतंत्र के पर्व का अहम दिन है। इस दिन सभी नागरिक घरों से निकलकर मतदान जरूर करें। मतदान हर नागरिक का लोकतांत्रिक अधिकार है।

वहीं कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने पीलीभीत बरेली बदायूं शाहजहांपुर के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। कमिश्नर ने कहा कि मतदान दिवस के दिन पहले मतदान करें फिर कोई दूसरा काम करें। कमिश्नर ने कहा कि एक स्वच्छ देश और राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान बेहद जरूरी है।
WhatsApp Group Join Now
News Hub