बरेली: डिस्को डांडिया के सीजन 7 में जमकर धमाल, आधी रात तक झूमे गरबा कपल

शहर की नामचीन हस्तियों ने दीप जलाकर किया शुभारंभ 

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। नवरात्रि समापन के मौके पर बरेली में डिस्को डांडिया प्रोग्राम का शानदार आयोजन किया गया। डिस्को डांडिया के सीजन सेवन 7 में नवयुवक युवतियों ने शानदार डांडिया नाइट में जमकर डांस किया। स्वर्ण फार्म में डिस्को डांडिया के आयोजन में शहर भर के लोग बड़ी संख्या में जुटे। नवयुवक युवतियों और महिलाओं ने भी पारंपरिक गरबा डांडिया डांस के साथ महानवमी पर्व का आनंद का उठाया। देर रात तक सजी महफिल में शहर की तमाम नामचीन हस्तियों भी प्रोग्राम में मौजूद रहीं। डीजे निखिल और रज्जी सैनी की शानदार जोड़ी के ढोल ढमाल से डिस्को डांडिया झूमता रहा।

फनसिटी की डायरेक्टर और एक उम्मीद संस्था की फाउंडर अमिता अग्रवाल, कोरल मोटर्स के अजय अग्रवाल, डीजी फार्म्स के डायरेक्टर और वरिष्ठ पत्रकार डा आशीष गुप्ता और अभिमन्यु गुप्ता, नालंदा पब्लिक स्कूल के विशाल वार्ष्णेय, रूहेलखंड मेडिकल कालेज के डा केशव अग्रवाल, महिला कल्याण विभाग की उपनिदेशक नीता अहिरवार और न्यूज टुडे नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर डा स्वतंत्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर डिस्को डांडिया प्रोग्राम का शुभारंभ किया।

पारंपरिक गीतों पर गरबा नृत्य के प्रदर्शन से पूरी महफिल सराबोर हो गयी। हाथों डांडिया स्टिक और विशेष पारंपरिक परिधानों में सजे युवक युवतियों का डांडिया डांस पूरे प्रोग्राम में धमाल मचाता रहा। देर रात तक चले शानदार प्रोग्राम बड़ी संख्या में लोगों ने लुत्फ उठाया।

इस मौके पर बाम्बे हौजरी के चेयरमैन राकेश सेठी, स्वर्ण फार्म के शरद विनोद, एडटेक के राजीव तनेजा, गजग्रीन के अमित, बिग एफएम के अमित प्रताप सिंह, द प्रिंटिंग कंपनी के शार्दूल शंखधार समेत क्रिस्टल मीडिया के अनुज अग्रवाल और सुमित शर्मा, ईवेंट आर्गेनाइजर निशांत सक्सेना प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now