बरेली: एआरटीओ पर हमले का आरोपी गिरफ्तार
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में ओवरलोडिंग का खत्म करने को एक्शन मोड में काम कर रहे एआरटीओ को ट्रांसपोर्टर्स के गुर्गोँ ने कार से कुचलने का प्रयास किया। जान से मारने की योजना बनाकर पहले एआरटीओ का पीछा किया। फिर रात में उन पर कार चढ़ाकर हत्या की कोशिश कर डाली। ओवरलोड ट्रक को सीज करने से खिसियाए ट्रांसपोर्टर के गुर्गे ने इस वारदात को अंजाम दिया। किसी तरह एआरटीओ वहां से बचकर निकले।
एआरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार जायसवाल टीम के साथ तीन जून को रात में बड़ा बाईपास पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक ओवरलोड ट्रक को उन्होंने सीज कर दिया। सीज ट्रक को अहलादपुर चौकी में खड़ा करा दिया गया। रात करीब पौने तीन बजे अन्य गाड़ियों की चेकिंग के दौरान दर्जनभर कार सवारों ने उनका पीछा भी किया था। इसके बाद चार जून को रात में जब वह बिथरी पुल के पास नवदिया झादा की ओर चेकिंग करने जा रहे थे तभी उन पर कार चढ़ाकर हमला कर दिया गया। टीम के सिपाहियों ने हमलावर आरिफ को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।