पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर ने वाराणसी के लिए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे

 | 
न्‍यूज टुडे नेटवर्क। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर द्वारा जनपद वाराणसी विधानसभा क्षेत्र शिवपुर के तारापुर, उदयपुर में मेकिंग द डिफरेंस और डोनेट कार्ड के सौजन्य से जनपदवासियों के लिए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया। यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से कोविड मरीजों में होने वाली ऑक्सीजन की कमी को नियंत्रित करने में सहायक होंगे। मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा रिकॉर्ड स्तर पर कोविड 19 की टेस्टिंग की जा रही है, इन टेस्टिंग में पाए जाने वाले कोविड संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति गांव के एक-एक घर में जाकर वहां रहने वाले लोगो से कोविड 19 के संक्रमण की जानकारी ले रही है। सरकार के प्रयासों से प्रदेश में संक्रमण नियंत्रित हो रहा है फिर भी सभी को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते रहना है और अपना कोविड टीकाकरण भी करवाना है।