हेटस्पीच मामले में आजम खां दोषी करार, आज सजा सुनायेगी कोर्ट
Jul 15, 2023, 13:51 IST
|
न्यूज टुडे नेटवर्क। हेट स्पीच मामले में सपा नेता और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आजम खां को दोषी करार दिया गया है। इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।
आजम खां पर आरोप है कि 18 अप्रेल 2019 को धमारा गांव में जनसभा के दौरान उन्होंने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कि थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। उसके बाद एडीओ सहकारिता अनिल चौहान ने शहजादनगर में आजम खा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की और सुनवाई के बाद शनिवार को आजम खां को नफरती भाषण मामले में दोषी करार दिया है। आजम खां इस समय न्यायिक अभिरक्षा में है और कोर्ट ने सजा के प्रश्न पर दोनों पक्षो को सुन लिया है। कोर्ट आज आजम खां को सजा सुनायेगी।
WhatsApp Group
Join Now