विवाद के बाद यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई ने असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद से दिया इस्‍तीफा

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई ने विवाद के बाद असिस्‍टेंट प्रोफेसर पद से इस्‍तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही मंत्री अरूण द्विवेदी की नियुक्ति सवर्ण गरीब कोटे से असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर की गयी थी। नियुक्ति की जानकारी का खुलासा होने पर सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर विवाद छिड़े हुए थे। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय विवि के कुलपति प्रो. सुरेन्‍द्र दुबे ने उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है। कुलपति प्रो. सुरेन्‍द्र दुबे ने कहा कि अरुण ने इस्तीफे में लिखा है कि मैं व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहा हूं। सुबह 11 बजे उन्होंने ने इस्तीफा दिया, मैंने इसे स्वीकार कर लिया है।

दरअसल, अरुण द्विवेदी की सवर्ण गरीब कोटे से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में नियुक्ति हुई थी। जिस विश्वविद्यालय में अरुण की नियुक्ति हुई है, वहां के कुलपति का कार्यकाल एक दिन पहले ही बढ़ाया गया है। विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 पदों पर नियुक्तियां हुई थीं। इनमें से एक ओबीसी पद पर डॉ. हरेंद्र शर्मा और EWS (आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य अभ्यर्थी) कैटेगरी में डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी की नियुक्ति हुई थी। डॉ. अरुण को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया था।