अगले 24 घंटों में रोस्‍टर के अनुसार लाकडाउन अनलाक पर फैसला ले सकती है यूपी सरकार

वीकेंड लाकडाउन जारी रहेगा, कुछ गतिविधियों को मिल सकती है छूट

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में लाकडाउन खोलने के लिए अगले 24 घंटों में फैसला लिया जा सकता है। आशंका है कि यूपी में सरकार रोस्‍टर के अनुसार लाकडाउन खोलने पर विचार कर रही है। पहले चरणों में कुछ गतिविधियों में छूट मिलने के आसार हैं। भले लाकडाउन को खोला जाएगा, लेकिन वीकेंड कर्फ़्यू प्रदेश में पहले की तरह ही जारी रहेगा। सरकार इस पर जल्‍द फैसला ले सकती है।

दरसअल, सरकार अचानक से लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं देना चाहती है। सरकार को डर है कि इससे कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो सकती है। इसलिए अलग-अलग फेज में कई तरह की गतिविधियों में छूट दी जाएगी।

कोरोना के मामलों में कमी

करीब 23 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में कोरोना केस में अब तक 82% से ज्यादा कमी आई है। सरकार का मानना है कि लॉकडाउन के चलते ही संक्रमण के मामलों में गिरावट हुई है। प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट 22% प्रतिशत से घटकर 1% रह गई है।

इन्‍हें मिलेगी छूट

शादी का सामान बेचने वालों को।

गारमेंट्स की दुकानों को।

किराना, सब्जी व फल दुकानों को खोला जाएगा।

कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े कामों को शुरू करने की मंजूरी मिल सकती है।

50% क्षमता के साथ अन्य दुकानों और रेस्टोरेंट खोलने को मंजूरी मिल सकती है।

इन रोक रहेगी बरकरार

शॉपिंग मॉल

फिल्म थिएटर

सैलून

कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाली सारी दुकानें

सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम