आज ही के दिन जहां हुआ था मंत्री पर हमला , वहीं नंदी परिवार समेत कर रहे रक्तदान
Jul 12, 2022, 17:46 IST
|
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री नंदी ने परिवार सहित शिविर में रक्तदान किया। इस मौके पर उनकी पत्नी प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता और पुत्र व पुत्री ने भी रक्तदान किया। उनके हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान षिविर में रक्तदान किया। मंत्री नंदी ने इस मौके पर कहा कि आज वे परिवार सहित रक्तदान करने पहुंचे हैं ताकि प्रयागराज रक्तदान के लिए आत्मनिर्भर बन सके।
WhatsApp Group
Join Now