यूपीः ब्रज क्षेत्र में जल्द दौड़ेगी विकास की रेल, सीएम योगी ने केन्द्रीय मंत्रियों के साथ की बैठक

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के दौरे पर हैं। यूपी के विकास को लेकर सीएम योगी केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। दिल्ली पहुंचे सीएम योगी ने इस दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, केन्द्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी से की मुलाकात।

मुलाकात व बैठक के दौरान सीएम योगी ने बृज क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर चर्चा की और आगामी कार्ययोजना को लेकर लक्ष्य तय किए। ब्रज क्षेत्र विकास को लेकर सीएम योगी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से ब्रज चौरासी कोस परियोजना, तीथ पथ परियोजना, गोर्वर्धन कनेक्ट परियोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में सीएम योगी ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मथुरा वृन्दावन रेल मार्ग के संबंध में चर्चा की। सीएम ने मथुरा वृन्दावन रेल लाइन पर लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम के निर्माण और मथुरा जंक्शन पर टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर के निर्माण पर भी चर्चा की। इसके अलावा सीएम ने राज्य के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की।