UP: कोविड के खतरे से निपटने को सभी जिलों के अस्‍पतालों में माक ड्रिल, डिप्‍टी सीएम ने दिए आदेश

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कोविड के संभावित बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी सरकार ने सेहत महकमे को एलर्ट मोड पर कर दिया है। सीएम योगी ने खुद कोरोना के खतरे की मानीटरिंग करते हुए वरिष्‍ठ अफसरों के साथ बैठक की थी। जिसके बाद अब प्रदेश के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी जिलों के अस्‍पतालों में माक ड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं। माक ड्रिल में कोविड से निपटने की तैयारियों का पूरा रिहर्सल किया जा रहा है। तैयारियों की जांच में जुटे स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी तैयारियों को जांच परख रहे हैं। सभी जिलों के अस्‍पतालों में एक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

संबंधित नोडल अधिकारी मॉक ड्रिल में मिली खामियों से जुड़ी रिपोर्ट सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सौंपेंगे। जहां कमियां पाई जाएंगी, वहां सप्ताह भर में दोबारा मॉक ड्रिल होगी। यदि दूसरी बार भी कमियां रह जाती हैं तो उसके कारणों की पड़ताल की जाएगी। उन जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी, जिनकी वजह से बार-बार खामियां छूट जा रही हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि मॉक ड्रिल से कमियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। कोविड के मामले में बनी राज्य सलाहकार समिति ने भी अपनी रिपोर्ट में मॉक ड्रिल को जरूरी बताया है। मॉक ड्रिल में मिली खामियों को सप्ताह भर में दूर कर दिया जाएगा। उसी आधार पर दूसरे अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी। जिन अस्पतालों में कमियां मिलेंगी, वहां सप्ताह भर बाद दोबारा मॉक ड्रिल होगी। 

WhatsApp Group Join Now
News Hub