यूपी: आयुष कालेजों के एडमिशन में फर्जीवाड़ा- साजिश का खुलासा, एसटीएफ ने निदेशक समेत 12 को दबोचा

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के आयुष कालेजों में हुए एडमीशनों में बड़े पैमाने पर फर्जी वाड़े का खुलासा होने के बाद जांच में जुटी एसटीएफ ने अब निदेशक समेत 12 को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मेरिट में हेराफेरी करके फर्जी तरीके से छात्रों का एडमिशन किया गया था। इस फर्जीवाड़े के चलते कई पात्र छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पाया था। प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आयुर्वेद निदेशक एसनसिंह को निलंबित किया जा चुका था। अब जांच पूरी होने के बाद एसटीएफ ने उन्‍हें गिरफ्तार भी कर लिया है।

जांच में दोषी पाए गए निलंबित निदेशक, आयुर्वेद सेवाएं और सदस्य सचिव काउंसिलिंग प्रो. एसएन सिंह के अलावा निलंबित प्रभारी अधिकारी शिक्षा निदेशालय, आयुर्वेद सेवाएं डॉ.उमाकांत यादव, निदेशालय में काउंसिलिंग की फीस जमा करने की जिम्मेदारी संभालने वाले लिपिक राजेश सिंह और दूसरे सहयोगी लिपिक कैलाश चंद्र शहीद 12 लोगों का नाम शामिल है। मास्टरमाइंड कुलदीप के गिरफ्त में आते ही हेराफेरी की सभी परतें पूरी तरह से खुल गईं। इसी के आधार पर एसटीएफ  ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub