यूपी में दस आईपीएस और पांच आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर,जानिये वजह 

 | 

News Today Network- यूपी शासन ने कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कई जिलों के पीएसी कमांडेंट भी बदले गए हैं। आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल को एडीजी टेक्निकल सर्विसेज की जिम्मेदारी दी गई है। भजनीराम मीणा को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल का प्रभार सौंपा गया है।

कन्नौज में एक धार्मिक स्थल पर मांस के टुकड़े फेंकने के बाद हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया गया है। दोनों को प्रतीक्षारत रखा गया है। आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह कन्नौज के नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं जबकि आईएएस शुभ्रांत कुमार शुक्ला को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है। रविवार को प्रशासन ने पांच आईएएस व 10 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।कई जिलों के पीएसी कमांडेंट का भी ट्रांसफर किया गया है।  सीतापुर पीटीसी के एसपी शफीक अहमद को वेटिंग में भेज दिया गया है।

आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल को एडीजी टेक्निकल सर्विसेज की जिम्मेदारी दी गई है। भजनीराम मीणा को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा, आईपीएस शफीक अहमद को सीतापुर पीटीसी के एसपी से हटाकर वेटिंग में भेज दिया गया है।  
शासन ने कई पीएसी वाहिनियों के कमांडेंट भी बदल दिए हैं। इटावा के पीएसी 28वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी राधे मोहन भारद्वाज को सौंपी गई है। गाजियाबाद के पीएसी 41वीं वाहिनी कमांडेंट का जिम्मा शालिनी संभालेंगी। मुरादाबाद की पीएसी 23वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी हिमांशु कुमार को सौंपी गई है। 
कन्नौज के एसपी राजेश श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया है। कुंवर अनुपम सिंह को कन्नौज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। शासन ने पांच आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। शुभ्रांत शुक्ला को चित्रकूट से हटाकर कन्नौज के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। 

WhatsApp Group Join Now
News Hub