बरेली की आज की ताजा खबरें,वीडियो देखने के लिए खबर के लिंक पर क्लिक करें

 | 

त्‍यौहारों पर मुख्‍यमंत्री योगी का एलर्ट

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने त्‍यौहारों को लेकर एलर्ट जारी किया है। योगी ने कहा कि प्रदेश में आतिशबाजी के बाजार आबादी से दूर लगाए जाएं। वहीं पटाखों के गोदामों को भी आबादी से दूर रखा जाए। साथ ही सुरक्षा व आग से बचाव के कड़े प्रबन्‍ध किए जाएं। मुख्‍यमंत्री ने छठ पूजा व दीवाली कार्तिक पूर्णिमा मेला जैसे बड़े त्‍यौहारों पर पुलिस को भी एलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं।

कानून व्‍यवस्‍था को देखते हुए संवेदनशील स्‍थानों पर सुरक्षा प्रबंध कड़े रखने के निर्देश जारी किए हैं। कहा कि माहौल खराब करने वाले आसामाजिक तत्‍वों की निगरानी के लिए खुफिया तंत्र भी एलर्ट रहे। भड़काऊ बयान और अफवाह फैलाने वालों के सख्‍ती बरती जाए। सोशल मीडिया की भी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

अनुप्रिया बोलीं, केन्द्र में पीएम पद पर नो वैकेंसी

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि यूपी की राजनीति में विपक्ष के लिए दूर-दूर तक विजय की कोई संभावना नही है। भाजपा और अपना दल (एस) ने यूपी में मिलकर अब तक जितने भी चुनाव लड़े हैं, सभी में जीत हासिल की है। अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 2024 में भी केन्द्र में प्रधानमंत्री पद के लिए दूसरों के लिए कोई वैकेंसी नही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। आगे भी उनके नेतृत्व में फिर केन्द्र में सरकार बनेगी। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया सोमवार को बरेली में अपना दल एस के फाउंडर सोनेलाल पटेल के परिवनिर्वाण दिवस के मौके पर आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंची थीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।

बाढ़ग्रस्त इलाकों में ट्रैक्टर से पहुंची बरेली कमिश्नर

बरेली मंडल की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने मंडल के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर राहत अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बदायूं डीएम दीपा रंजन के साथ दातागंज के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मंडलायुक्त दौरे पर पहुंचीं तो अफसरों के साथ उन्हें मौके पर पहुंचने को ट्रैक्टर ट्राली की मदद लेनी पड़ी। प्रभावित ग्रामों में फॉगिंग व एंट्री लार्वा छिड़काव नहीं होने पर उन्होंने प्रधान व आशाओं की फटकार लगाई। हैल्थ कैंप एंटी स्नेक डोज नहीं मिलने पर उन्होंने सीएमओ से नाराजगी जताई और जरूरी दवाओं की उपलब्धत हर वक्त सुनिश्चित कराने की हिदायत दी।

बरेली में डीएम ने गांव-गांव दौड़ाए आपदा सर्वे दल

डीएम बरेली शिवाकांत द्विवेदी ने पिछले दिनों हुई अत्यधिक बारिश की वजह से फसलों को हुए नुकसान की सर्वे रिपोर्ट तीन दिन में प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सर्वे पूरा करने की जिम्मेदारी गांव-गांव राजस्व टीमों को सौँपी है। डीएम ने बताया है कि बरेली जिले में बाढ़ की किसी इलाके में समस्या नहीं पैदा हुई है। रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। बहगुल नदी का पानी निचले इलाकों की तरफ बढ़ा था मगर कोई गांव पानी से नहीं घिरा। बारिश की वजह से हुए नुकसान का आंकलन कर टीमें जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। इसके बाद प्राथमिकता से प्रभावित किसानों को जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

बरेली में महंत को घायल कर मंदिर में लूटपाट

बरेली में बदमाशों ने मंदिर पर धावा बोलकर लूटपाट की और विरोध पर महंत को पीटकर लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल महंत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात बरेली के थाना क्योलड़िया क्षेत्र के गांव महेशपुर में हुई। गांववालों ने पुलिस को बताया कि महंत बाबा शिशुपाल शिवमंदिर की देखरेख करते हैं और वहीं बने कमरे में रहते हैं। रात में कुछ बदमाश मंदिर में घुस आए और महंत को घायल कर घंटा आदि सामान लूट ले गए। सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई मगर तब तक बदमाश गायब हो चुके थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वारदात की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।

बरेली की शख्सियत में आईएएस सूर्यपाल गंगवार

बरेली की शख्सियत में आज बारी है आईएएस अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी सूर्यपाल गंगवार अभी तक कई महत्‍वपूर्ण प्रशासनिक पदों की जिम्‍मेदारी निभा चुके हैं। वर्तमान में वे राजधानी लखनऊ के डीएम हैं। बरेली के बेटे सूर्यपाल गंगवार नवाबगंज तहसील के रहने वाले हैं। सबसे पहले उन्‍होंने रूड़की से आईआईटी कर प्राइवेट जाब किया। साल 2009 में उनका आईएएस में चयन हुआ और आजमगढ़ में पहली ज्‍वाइनिंग मिली।

उनके पिता नत्‍थू लाल गंगवार किसान हैं। बदायूं में सीडीओ बनने के बाद वे हापुड़, हाथरस, के डीएम रहे। विशेष सचिव औद्योगिक विकास के पद पर काम करने के बाद उन्‍हें सीतापुर का डीएम बनाया गया। वहां से उन्‍हें रायबरेली की जिम्‍मेदारी दी गयी। बरेली से उनका गहरा नाता होने के कारण अक्‍सर वे यहां आते जाते रहते हैं। अपनी मेहनत और लगन के बल पर उन्‍होंने अपने परिवार और बरेली का मान बढ़ाया है और पूरे प्रदेश में बरेली की पहचान बनायी है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub