आज की ताजा खबरें,वीडियो देखने के लिए खबर के लिंक पर क्लिक करें

 | 

योगी सरकार ने कहा- दीवाली पर ना हो अंधेरा

इस बार धनतेरस से दीवाली तक बिजली नहीं जायेगी। योगी सरकार ने दीवाली पर बिजली कटौती ना करने के निर्देष दिए हैं। त्‍यौहार के लिए जिलों को हिदायत दी गयी है कि धनतेरस दीवाली के दिन बिजली ना काटी जाये। शासन की ओर से शहरों में 24 घंटे, तहसील व कस्‍बों में 20-22 घंटे और गांवों में 18 घंटे बिजली देने का रोस्‍टर जारी किया है। बरेली में भी विभाग ने अपनी तैयारी पुख्‍ता कर ली है।

त्‍यौहार के दिन ओवरलोड के कारण होने वाले लोकल फाल्‍ट की समस्‍या से निपटने के लिए 30 मोबाइल ट्रासंफार्मर रिजर्व रखे गए हैं। यदि किसी इलाके में फाल्‍ट की वजह से बिजली सप्‍लाई बाधित होती है या ट्रांसफार्मर फुंक जाता है तो बिजली विभाग तुरन्‍त मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली सप्‍लाई चालू करेगा। इसके लिए इंजीनियर से लेकर सब स्‍टेशन तक के कर्मचारियों की जिम्‍मेदारी तय कर दी गयी है। यही नहीं सभी कर्मचारियों के अवकाश पर भी त्‍यौहार तक रोक लगा दी गयी है। बिजली विभाग ने अभी से मेंटीनेंस कराना भी शुरू कर दिया है। बिजली घरों में उपकरण बदलने से लेकर फीडरों पर जर्जर हो चुकी केबिल को बदला जा रहा है, ताकि बिजली सप्‍लाई बाधित ना हो सके।

बरेली में चाचा ने कराया भतीजे के साथ गैँगरेप

बरेली के थाना भोजीपुरा इलाके में रिश्ते के चाचा ने नाबालिग भतीजे का अपहरण कर लिया और फरीदाबाद ले जाकर दोस्त के साथ मिलकर गैँगरेप किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह दादी के साथ उनके घर गई थी। वहां कार से फरीदाबाद में रहने वाला चाया सोनू आया और कार में बहेड़ी घुमाने की कहकर साथ ले गया। रास्ते में उसका दोस्त जाहिद भी कार में सवार हो गया। दोनों लोगों ने कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर उसे बेहोश कर दिया और उसको फरीदाबाद ले गए। वहां दोनों ने उसके साथ रेप किया। किसी तरह वह जान बचाकर भागी और ट्रेन में बैठकर हल्द्वानी में रिश्तेदार के यहां पहुंची। गुरुवार को वह भोजीपुरा थाने आई और पुलिस को आपबीती सुनाई।

बरेली में जहर बनी शराब, एक की मौत, दो गंभीर

बरेली में तीन युवकों ने पानी के धोखे में कैमिकल को शराब में मिला कर पी लिया। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। एक युवक की अस्पताल ले जाते में मौत हो गई, जबकि दो का इलाज चल रहा है। घटना बरेली में मीरगंज कस्बे के मोहल्ला मालीपुरा में सामने आई है। रवीन्द्र, भूपकिशोर और वेदप्रकाश रात में साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। पानी खत्म होने पर एक युवक सामने स्थित दुकान के फ्रिज से पानी के धोखे में कैमिकल की बोतल ले आया। नशे में होने के चलते तीनों ने शराब में कैमिकल मिलाकर पी लिया। कुछ ही देर में तीनों की हालत बिगड़ गई। इसमें रवीन्द्र को नहीं बचाया जा सका। अफसरों का कहना है कि युवकों ने जो कैमिकल गलती से शराब में मिला लिया, उसका इस्तेमाल दूध फाड़ने में किया जाता है।

बरेली में गर्लफ्रेंड के चक्कर में लुटेरा बना नर्सिंग छात्र

बरेली में चेन स्नेचिंग की वारदात कर भाग रहे युवक को पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घटना थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में हुई है। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा युवक गिरजेश कुमार बरेली के एक नर्सिंग कॉलेज का छात्र है और उसके पिता आंवला क्षेत्र में एक गांव के प्रधान हैं। पूछताछ में पता लगा कि आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को महंगी शॉपिंग कराने और आए दिन पार्टी देने के लिए अपराध की राह पर चल पड़ा था। उसने पूर्वी क्षेत्र में उसने दीपावली की खरीददारी कर बाइक से लौट रहे दंपत्ति को निशाना बनाया था। महिला की चेन तोड़कर भाग रहा था तो राहगीरों उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर दी है। उसने कई और वारदातें करना भी कबूला है।

बरेली की शख्सियत में आज बालीवुड  फिल्‍म निर्माता व कलाकार आशी दुआ

बरेली की शख्सियत में आज बारी है बालीवुड कलाकार आशी दुआ की। जिन्‍होंने बरेली से निकलकर मायानगरी मुंबई तक अपने शहर का नाम रोशन किया है। भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने पर बाम्‍बे टाकीज जैसी चर्चित फिल्‍म बनाकर बालीवुड को ब्‍याज समेत सम्‍मान वापस लौटा दिया। आपको मिलाते हैं उन कलाकारों से जिनकी बदौलत आज बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में बरेली का ग्लैमर सर चढ़कर बोल रहा है।  बाम्बे टॉकीज, कालाकांडी और लव स्टोरी जैसे फिल्मों की निर्माता आशी दुआ शहर के जनकपुरी कॉलोनी की रहने वाली है। आशी के पिता चन्नी दुआ वैसे तो बदायूं के रहने वाले थे मगर काफी समय पहले से पूरा परिवार बरेली शिफ्ट हो गया । आशी यही पली-बढ़ीं। उनकी मां बबुल और छोटी बहन सुनयना तथा छोटा भाई करन दुआ हैं। उन्होंने सेंट फ्रांसिस स्कूल बरेली से फोर्थ क्लास व नैनीताल से हाईस्कूल की पढ़ाई की है। आशी ने सबसे पहले सोनी टीवी पर आने वाला नारी शक्ति को सलाम सीरियल बनाया। जिसने जमकर तारीफ बटोरी। इसके बाद वह सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं।

WhatsApp Group Join Now
News Hub