बरेली के हनुमान मंदिर के दानपात्र से चोरी, रोहित बनकर घुसे चोर जुबैर को सेवादारों ने दबोचा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क / यूपी के बरेली में स्थित बड़ा बाग हनुमान मंदिर में सेवादारों ने दानपात्र से चोरी कर भाग रहे एक चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में पहले आरोपी ने अपना नाम रोहित बताया मगर सख्ती होने पर सच्चाई सामने आ गई। मंगलवार को मंदिर में भक्तों की भीड़ का फायदा उठाकर जुबैर अहमद घुस आया था और उसने दानपात्र को निशाना बना लिया। पब्लिक ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

बरेली में हार्टमैन के पास स्थित बड़ा बाग हनुमान मंदिर में मंगलवारों को भक्तों की भारी भीड़ उमडती है। मंदिर के पुजारी कुलदीप मिश्रा ने पुलिस को बताया कि दानपात्र से चोरी कर भाग रहे एक एक युवक को जब पकड़ा तो वह खुद को हिंदू कहते हुए अपना नाम रोहित बताने लगा। मोबाइल के जरिए उसकी असली पहचान बरेली में सिरौली के मोहल्ला काजी टोला निवासी के रूप में हुई। उसके पास से दानपात्र से चोरी किए गए रुपये भी बरामद हो गए। सूचना पर पुलिस मंदिर पहुंच गई और आरोपी जुबैर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी राहुल भाटी ने मीडिया को बताया कि आरोपी जुबैर के खिलाफ मंदिर के दानपात्र से चोरी के मामले में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub