विवादित बयान से घिरने के बाद अखिलेश यादव से मिलकर स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कही ये बात

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। रामचरित मानस पर दिए विवादित बयान को लेकर चौतरफा विरोध से घिरे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। उन्होंने मीडिया से कहा कि मुलाकात के दौरान पार्टी की तरफ से शोषितों और वंचितों को हक़ दिलाने की बात पर चर्चा हुई है। स्वामी प्रसाद ने कहा कि पार्टी जातिगत जनगणना के पक्ष में है। उन्होंने कहा वंचितों के लिए संविधान में निहित अधिकारों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ख़त्म करने का काम किया है। इसको लेकर सपा बड़ा आंदोलन करेगी, साथ ही पार्टी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जातिगत जनगणना को लागू करने की मांग भी करेगी। 

मीडिया की तरफ से रामचरित मानस पर विवादित बयान को लेकर जब स्वामी प्रसाद मौर्य से सवाल किया गया तो वह चुप रहे। उन्होंने भाजपा पर शोषितों का हक़ मारने का आरोप लगाया। बताते चलें कि रामचरित मानस पर विवादित बयान मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही उनके इस बयान पर हिन्दू संगठनों ने पूरे देश में जबरदस्त विरोध दर्ज कराया है।        

WhatsApp Group Join Now
News Hub