साउथ कोरियन कंपनी ने भारत में लांच की ये हाई फाई फीचर्स वाली कार, जानिए, क्या है कीमत

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। साउथ कोरियन कार मैन्युफैक्चरर कंपनी किआ (Kia) ने भारत में अपनी नई कार सोनेट एक्स-लाइन (Sonet X Line) लॉन्च कर दी है। किआ सोनेट एक्स लाइन SUV किआ के GTX+ वैरिएंट पर बेस्ड है और इसका अपडेट वर्जन है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ 2 वैरिएंट्स मिलेंगे।

सोनेट एक्स लाइन की कीमत 13.39 लाख रुपए से शुरू
किआ सोनेट एक्स लाइन की '1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल' वैरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.39 लाख रुपए है। वहीं इसके '1.5 लीटर टर्बो डीजल' वैरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपए है।

एक्स लाइन का लुक और डिजाइन
किआ सोनेट एक्स लाइन को भारत में लॉन्च की गई किआ की सबसे छोटी SUV के रेगुलर वर्जन से कंपेयर करें तो इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। सोनेट एक्स लाइन को मैट ग्रे कलर में लाया गया है। यह कलर इंडिया में सब-4-मीटर (sub-4-metre) SUV में पहली बार पेश किया गया है। इसमें 'टाइगर नोज' ग्रिल, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स हैं। इसके बाहरी शीशे ग्लॉस ब्लैक में फिनिश किए गए हैं।

फॉग लैंप के सराउंड डार्क क्रोम एक्सेंट है। जबकि स्किड प्लेट्स में डार्क हाइपर मेटल हाइलाइट्स हैं। किआ सोनेट एक्स लाइन में 16 इंच के क्रिस्टल कट-डुअल-टोन अलॉय व्हील्स हैं। एक्स लाइन वर्जन में सिल्वर ब्रेक कैलिपर्स भी मिलते हैं। वहीं कार में शार्क फिन एंटेना और नई एक्स लाइन बैजिंग दोनों को मैट फिनिश दिया गया है।

किआ सोनेट एक्स लाइन का इंटीरियर
किआ सोनेट एक्स लाइन के इंटीरियर की बात करें तो इसमें न्यू ड्यूल-टोन सिल्वर सेज थीम दी गई है। इस कार में लेदर सीट्स हैं, जिसमें ऑरेंज कलर से स्टिचिंग की गई है और एक्स लाइन लोगो भी हैं। जबकि, इसके हेडलाइनर को ब्लैक कलर से फिनिश दिया गया है। वहीं स्टीयरिंग व्हील को लेदर से कवर किया गया है, जिसकी स्टिचिंग ऑरेंज कलर से ही की गई है।

किआ सोनेट एक्स लाइन इंजन
किआ सोनेट एक्स लाइन को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल पावरप्लांट और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। सोनेट एक्स लाइन का पेट्रोल इंजन 118bhp और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं इसका डीजल इंजन 113bhp और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub