सीतापुरः ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर खुद कचहरी में धरने पर बैठ गए मंत्री सुरेश राही

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही धरना दे रहे हरगांव के ग्रामीणों के साथ बैठ गए। मामला ग्रामीणों के उत्पीड़न से जुड़ा हुआ था। ऐसे में उन्होंने एसडीएम सदर को खरी खोटी सुनाई, कहा कि बिना जांच कि ग्रामीणों को नोटिस देकर उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसे भी लोग हैं जो बाहर काम कर रहे हैं पर उन्हें नोटिस थमाई गई है।

कारागार राज्य मंत्री करीब आधे घण्टे तक धरना दे रहे ग्रामीणों के साथ बैठक डीएम अनुज सिंह का इंतजार करते रहे। बाद में डीएम के कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचते ही किसी तरह से स्थितियां सामान्य की जा सकीं। बता दें कि दस दिन पूर्व हरगांव इलाके में अंबेडकर प्रतिमा शरारती तत्वों द्वारा खण्डित की गई थी। इसी के बाद पुलिस की सूचना के आधार तहसील सदर से कई ग्रामीणों को नोटिस दी गई थी।

जिनको नोटिस मिली थी, उनमें से कई लोगों का कहना था कि वो परिवार सहित काफी समय से बाहर रह रहे हैं। इन सब दावों के बावजूद उस पक्ष को नहीं सुना गया। ऐसे में ग्रामीण शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। चूंकि मंत्री सुरेश राही उसी विधान सभा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इसलिए खबर पाकर वे भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए और देर तक धरना देने वाले ग्रामीणों के साथ बैठे रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub