सपा मुखिया अखिलेश ने विधायकों को लखनऊ बुलाया

अखिलेश लगा रहे सदस्यता अभियान में पूरी ताकत, जीते-हारे प्रत्याशियों से लेंगे सदस्यता बुकों का हिसाब

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क ! यूपी में शिकस्त पर शिकस्त मिलने से परेशान समाजवादी पार्टी बदली रणनीति के साथ ताकत बढ़ाने का प्रयास कर रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों राज्यव्यापी सदस्ता अभियान में पूरी ताकत लगा रहे हैं। समीक्षा को उन्होंने अपने सभी एमएलए मंगलवार को लखनऊ बुलाए हैं।

हाईकमान ने विधानसभा चुनाव लड़े अपने सभी प्रत्याशी सदस्यता अभियान में जुटा रखे हैं। इसके लिए सभी को सदस्यता रसीदें सौंपी गई हैं। अंदर की बात ये है कि प्रत्येक समाजवादी सदस्यता बुक में 50 रसीदें हैं और 1 रसीद कटने पर 20 रुपये पार्टी कोष में जमा कराने हैं। जो कार्यकर्ता 50 नए सदस्य बनाकर 1000 रुपये जमा करेगा, उसे पार्टी सक्रिय समाजवादी का दर्जा देगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub