यूपी में मदरसों के सर्वेक्षण के फैसले और मुसलमानों की तालीम पर ये बोले सपा सांसद

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी की सीएम योगी सरकार ने प्रदेश भर में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण कराने का फैसला लिया है। मदरसों को लेकर योगी सरकार का कहना है कि मदरसों का सर्वेक्षण कराने से शिक्षा व्यवस्था और भी बेहतर होगी और मदरसों को यूपी मदरसा बोर्ड से मान्यता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मदरसों का सर्वेक्षण कराए जाने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकर्रहमान बर्क का एक बयान सामने आया है।

मदरसों का सर्वेक्षण कराने को लेकर सपा सांसद शफीकर्रहमान बर्क ने कहा-, “सरकारी स्कूलों में जगह नहीं होने के कारण प्राइवेट मदरसे खोले जा रहे हैं। अगर योगी सरकार मदरसों को पैसा देगी तो बाहर से मदरसों को चंदा जुटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हिंदुस्तान में विशेष तौर पर मुसलमानों में तालीम की कमी के कारण बच्चों को तालीम देने के लिए गैर मान्यता वाले मदरसे चल रहे हैं।” आगे उन्होंने कहा कि सीएम योगी सरकार से गैर मान्यता वाले मदरसों को पैसा देकर चलने देने की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub