नोएडा की सड़कों पर दौड़ते रनर ब्वाय प्रदीप मेहरा बोल रहे- आर्मी में जाना उनका सपना, दोस्त बोल रहे, भाई तूने तो आग लगा दी
सोशल मीडिया एक्टिविस्ट विनोद कापड़ी के प्रयास से चमकी प्रदीप की किस्मत
न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तराखंड का लाल प्रदीप इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इससे पहले उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी प्रदीप मेहरा को कोई नहीं जानता था। प्रदीप की वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रदीप देश के लाखों युवाओं की प्रेरणा बनकर उभरे हैं। प्रदीप का नोएडा की सड़क पर दौड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। प्रदीप सेना में जाना चाहता है इसीलिए वह काम खत्म करके रोजाना दौड़ते हुए ही अपने घर वापस जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रदीप की इस वीडियों को लाखों लाइक व शेयर मिल रहे हैं।
वायरल वीडियो में नोएडा की सड़क पर एक लड़का दौड़ रहा है। एक कार चालक ने उसे लिफ्ट का आफर दिया लेकिन उसने मना कर दिया। उसे कार चालक ने बार बार आफर दिया लेकिन लड़के ने दौड़ना नहीं रोका। प्रदीप के मुताबिक वह रोजाना 10 किलोमीटर दौड़ लगाता है।
वायरल होने के बाद प्रदीप का कहना है कि मेहनत के आगे दुनियां झुकती है, सभी को मेहनत के दम पर आगे बढ़ना चाहिए। प्रदीप मेहरा रात के 11 बजे नोएडा के सेक्टर 16 में स्थित मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट से अपने काम की शिफ्ट खत्म करते हैं और करीब 21 मिनट दौड़ने के बाद 10 किलोमीटर का सफर तय करते हैं। सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद रनर ब्वाय के नाम से भी प्रदीप मेहरा अब पहचाने जा हरे हैं। वायरल वीडियो में लिए गए इंटरव्यू में बेहद खुश अंदाज में प्रदीप मेहरा कहते हैं कि उनके गांव से भी खूब फोन आ रहे हैं दोस्त कह रहे हैं कि भाई तूने तो आग लगा दी।
सोशल मीडिया एक्टिविस्ट विनोद कापड़ी ने यह वीडियो वायरल की है। प्रदीप मेहरा बताते हैं कि उन्हें रोजाना दौड़ते हुए लिफ्ट देने वाले बहुत लोग मिलते हैं लेकिन वे किसी से बात नहीं करते और ना ही दौड़ना बंद करते हैं। लेकिन जब सोशल मीडिया एक्टिविस्ट विनोद कापड़ी ने उनसे पहाड़ी भाषा में बात की तो उन्होंने वापस जवाब दिया। प्रदीप कहते हैं कि आर्मी में भर्ती होना उनका जुनून है। आर्मी में जाना उनका बचपन का सपना है।
