लखनऊ की सड़कों पर बीच रोड रचा रहे थे रास, पुलिस ने दिखाया आईना

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में चलती स्कूटी पर किशोरी से रोमांस करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हजरतगंज पुलिस ने राजधानी की सड़कों पर खुलेआम अश्लीलता फैलाने वाले युवक और युवती को पकड़ लिया है। युवती नाबालिग है। इन पर पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता फैलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया था। 

दरअसल, लखनऊ के हजरतगंज में लड़के-लड़की ने चलती स्कूटी पर ऐसी हरकत कर डाली कि उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। वीडियो में लड़का स्कूटी चलाता दिख रहा है। लड़की युवक की गोद में बैठकर उसे बाहों में भरकर गले लगाते हुए किस करती नजर आ रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी एक्टिव हुई।

बुधवार सुबह तक आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया। लखनऊ पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर हजरतगंज थाने में धारा 294, 279 भादवि के तहत मुकदमा लिखा गया था, आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह चिनहट का रहने वाला है और स्कूटी को सीज कर दिया गया है। हालांकि पुलिस ने नाबालिग लड़की के बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub